ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तर प्रदेश के जनपद फ़िरोज़ाबाद

0
290

ब्रेकिंग न्यूज़

उत्तर प्रदेश के जनपद फ़िरोज़ाबाद में प्रत्येक राशन विक्रेता अपने क्षेत्र को कम से कम पांच भागों में बांटकर एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए 15 अप्रैल से चावल वितरण करें – डीएम*
👆👆👆👆👆👆👆✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
आज जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने सरकारी राशन डीलरों को निर्देश दिए हैं कि वह 15 अप्रैल से वितरण होने वाले पर यूनिट 5 किलो निःशुल्क चावल वितरण करने के लिए अपने क्षेत्र को कम से कम 5 भागों में विभाजित कर एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए वितरण कराना सुनिश्चित करें।🚶‍♂️🚶‍♂️🚶‍♂️🚶‍♂️🚶‍♂️🚶‍♂️🚶‍♂️🚶‍♂️🚶‍♂️🚶‍♂️🚶‍♂️🚶‍♂️🚶‍♂️
उन्होंने कहा है कि भीड़ से बचने के लिए प्रत्येक राशन विक्रेता अपने क्षेत्र को मोहल्ले अगली बार बांट कर उसकी जानकारी नोटिस बोर्ड पर व दुकान के बाहर अंकित कराएं साथ ही मुनादी कराकर बताएं कि किस गली मोहल्ले को किस दिनांक को चावल मिलेगा। वह अपनी दुकान पर भी सवा सवा मीटर की दूरी के 15 गोले चूना व गेरू आदि के बना दें, जिसमें खड़े होकर लाइन बनाकर राशन वितरित किया जा सके। उन्होंने कहां की अपनी बारी वाले दिन जो राशनकार्ड धारक चावल नहीं ले जा पाते हैं, वह किसी भी दिन सांय सबसे बाद में भीड़ खत्म होने के बाद अथवा रोस्टर समाप्त होने पर अर्थात 5 दिन के बाद चावल ले सकते हैं।
👆👆👆👆👆👆👆

नेशनल एंटी करप्शन न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ संजय शर्मा फिरोजाबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here