सजेती थाना क्षेत्र के अज्योरी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब ब्रेक फेल होने के चलते एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर रोड किनारे बने मकान में जा घुसा. हालांकि घटना में सभी सुरक्षित बाल-बाल बच गए पर मौके पर हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह हमीरपुर से कानपुर जा रहा एक ट्रेलर ट्रक अज्योरी गांव पहुंचते ही अनियंत्रित हो गया और जाकर रोड किनारे बने एक मकान में जा घुसा. जिससे आसपास हड़कंप मच गया. वही घटना से परिवार दहशत में आ गया. हालांकि पीड़ित परिवार के सभी सदस्य एवं ट्रक के चालक क्लीनर सभी बाल-बाल बच गए।. कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट