*ब्लाक प्रमुखों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
कानपुर मंगलवार को तहसील क्षेत्र के घाटमपुर एवं पतारा, भीतरगांव के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है. जहां ब्लॉक प्रमुखों द्वारा क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता बताई गई है. घाटमपुर में भाजपा के ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए इंद्रजीत सिंह को उपजिलाधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने विधायक उपेंद्र नाथ पासवान एवं खंड विकास अधिकारी एसएन सिंह की उपस्थिति में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं पतारा से समाजवादी पार्टी से निर्वाचित कोमल सिंह को जिला विकास अधिकारी कमल किशोर द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया. भीतरगांव ब्लॉक परिषद में भारतीय जनता पार्टी से निर्वाचित अशोक सचान को शपथ दिलाई गई. जहां घाटमपुर में इंद्रजीत सिंह ने 105 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई. वहीं पतारा ब्लाक प्रमुख कोमल सिंह ने 75 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई है. इस दरमियान घाटमपुर में विधायक उपेंद्र नाथ पासवान के अलावा दिग्गज भाजपाई मौके पर उपस्थित रहे. वहीं पतारा विकासखंड में समाजवादी पार्टी के दिग्गज कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे. हालांकि तीनों विकास खंडों में कोविड-19 नियमों की अनदेखी की गई।.
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट