*कानपुर में निकाली गई ऐतिहासिक जगन्नाथ रथ यात्रा*
*भगवान की पूजा अर्चना के बाद बेहटा बुजुर्ग से हुई शुरुआत डीजे की धुन पर थिरके भक्त*
![]()
![]()
![]()
![]()
भीतरगांव के बेहटा बुजुर्ग गांव स्थित मानसून वाला मन्दिर नाम से प्रसिद्ध प्रचीन श्री जगन्नाथ मंदिर से शुक्रवार दोपहर रथ यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान भक्त डीजे के धुन पर नाचते दिखाई दिये ।यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे ,इस दौरान भक्तों ने रास्ते में जगह-जगह लगे स्टाल में प्रसाद चखा ,बाबा जगन्नाथ कमेटी के अध्यक्ष अमुख सिंह ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति जगन्नाथ मंदिर परिसर से रथ यात्रा निकाली जाती है ।इसलिए पहले भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा का पूजन अर्चन करने के बाद उन्हें रथ में बैठाया गया ।यात्रा भीतर गांव मार्ग होते हुए गांव भ्रमण की ओर निकली।
यात्रा के दौरान राधा कृष्ण शिवजी व पार्वती राम दरबार की मनमोहक झांकी ने लोगों के मन को मोहा , गांव निवासी अमुख सिंह , सोनू सिंह, प्रशांत मिश्रा, सचिन वर्मा , नीलेश वर्मा , अंकुर कुशवाहा , धीरेन्द्र कुशवाहा , मनीष कुशवाहा ,व राजा गुप्ता ने बताया कि हम लोग प्रतिबंध भगवान जगन्नाथ जी की सेवा करते हैं ।बताया कि हम भक्त भगवान जगन्नाथ जी की रथ को खींचकर भगवान को कस्बे में भ्रमण कराते हैं। यात्रा के दौरान भक्ति डीजे की धुन पर नाचते हुए दिखाएं दिए डीजे की धुन पर युवकों की टोली एक और चल रही थी ,तो महिलाएं भी पीछे नहीं रही महिलाएं भी डीजे की धुन पर थिरकते हुए आगे बढ़ रही थी,
बताया कि सुरक्षा के घेरे में रथयात्रा को निकाला गया ,इस दौरान घाटमपुर विधानसभा विधायिका माननीया सरोज कुरील के द्वारा मंदिर परिसर में पेय जल की समस्या को देखते हुए ठंडे पीने के पानी की व्यवस्था की बात कही।
सुरक्षा के लिए सर्किल फोर्स के साथ पीएसी बल तैनात रहा।
*कानपुर घाटमपुर से संवाददाता अंकित कुशवाहा की खास रिपोर्ट*