बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
भागलपुर: ट्रक से पिकअप वैन की टक्कर में चार लोगों की मौत, नवगछिया में NH 31 पर हुआ हादसा
एक बड़ी खबर यहां के खरीक थाना क्षेत्र से आ रही है जहां एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक महिला भी शामिल है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एनएच 31 पर एक पिक अप वैन के ट्रक में टक्कर हो गई जिससे ये बड़ा हादसा हुआ।
खरीक थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।बता दें कि एनएच 31 पर अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं।हालांकि लॉकडाउन के दौरान इसमें कुछ कमी आई थी, पर थोड़ी सी छूट मिलने के संकेत ही ये क्रम एक बार फिर शुरू होता दिख रहा है।
सभी मृतक में पति-पत्नी झारखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं।इनमें रांची के निवासी पति-पत्नी गोपाल पांडेय और उषा देवी, ड्राइवर गुंजन कुमार और खलासी सुनील कुमार हैं।मृतकों की पहचान उनके पास मिले कागजात के आधार पर की गई है।
जानकारी के अनुसार पति-पत्नी रांची से पटना के लिए साइकिल से निकले थे और नवगछिया में ही पिक अप वैन पर सवार हुए थे।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया है।