बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
भाजपा समस्तीपुर आईटी सेल एवं सोशल मीडिया की जिला बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के जिला संयोजक वैभव रंजन ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश आईटी एवं सोशल मीडिया के क्षेत्रीय संगठन प्रभारी रितेश रंजन ने भाग लिया। बैठक में जिला आईटी सदस्य, विधानसभा संयोजक एवं सभी मंडल संयोजक एवं सह संयोजक ने हिस्सा लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए अतिथि ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता फोन के माध्यम से आरोग्य सेतु ऐप्प डाऊनलोड करने के लिए प्रेरित करें। कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में ड्यूटी में लगे कर्मियों को पत्र के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापन सौपें। लोकडॉन का पालन करने पर विशेष आग्रह किया। सभी मंडल आईटी सेल स्योंजक को अपने मंडल में पदाधिकारियों की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में गौरव चित्रांश, दीपक कुमार, राजू पटेल, खुशवंत सिंह, चन्द्रभूषण राय, प्रभात रंजन, रोहित यादव आदि शामिल थे।