भाजपा के नगर विधायक गया के रेड जोन में होने पर चिंता जताई , औरेंज जोन में रखने की मांग

0
207

गया : नगर के पूर्व विधायक डा. युगल किशोर प्रसाद और अति पिछड़ा वर्ग फेडरेशन व एडवोकेट विमल किशोर प्रसाद ने गया को रेड जोन में रखने पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए इसे औरेंज जोन में रखने की मांग की है। कहा है कि गया शुरू से ही सेफ जोन में रहा। यहां कोरोना से एक भी मृत्यु नहीं हुई। दूसरों जिलों के मुकाबले काफी बेहतर स्थिति में होते हुए गया को रेड जोन में रखना काफी आश्चर्य व चिंता की बात की है। सांसद व विधायक को कठघरे में खड़ा करते हुए रेड जोन के लिए इनदोनों की कार्यशैली पर भी आरोप लगाया है।

अभिजीत कुमार
डिविजनल ब्यूरो चीफ
मगध प्रमंडल गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here