*भारतीय किसान संघ ने खंड विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन*
कानपुर घाटमपुर भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश ने खंड विकास अधिकारी पतारा के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन के जरिए किसानों की समस्याओं से अवगत कराया. जानकारी के अनुसार भारतीय किसान संघ ब्लाक पतारा ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी पतारा को देते हुए मांग की किसानों की फसल का लाभकारी मूल्य देने की कृपा की जाए .कृषकों के ट्यूबवेल का वर्ष में 4 माह का बिल माफ हो तथा किसानों को रियायती दर पर विद्युत आपूर्ति की जाए. कृषकों को उन्नत टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराई जाए. साथ ही किसानों को मनरेगा से जोड़ा जाए. चक मार्ग के निर्माण में कृषि भूमि की मिट्टी सहमति पत्र के आधार पर ही उठाई जाए. बिना किसानों की सहमति के बगैर चक मार्गों का निर्माण ना कराया जाए. तहसील के समस्त रजवाड़ों की निर्धारित मात्रा में जल आपूर्ति की जाए एवं कृषि समय नहरों में पानी उपलब्ध कराया जाए. नहर रोस्टर किसानों का वितरण कराया जाए. वर्षा व अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा दिलाया जाए .ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति शासन द्वारा निर्धारित समय पर उपलब्ध कराई जाए तथा ब्लॉक स्तर पर लघु व सीमांत एवं मध्यम किसानों को खाद पानी बिजली की व्यवस्था दी जाए. कार्यक्रम में ज्ञापन देने वालों में लखन सिंह, आयुष सविता,बृजेंद्र सिंह, कमलेश मिश्रा ,चित्रा आनंद बाजपाई, सुरेश त्रिपाठी सहित भारी संख्या में किसान एकत्र हुए।.
कानपुर घाटमपुर संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट