*भाजपा मंडल मवई*
मवई – रविवार 20 जून को भारतीय जनता पार्टी मंडल मवई की महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक भाजपा कार्यलय मवई में संपन्न हुई बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई बैठक में जिला भाजपा की ओर से वरिष्ठ भाजपा नेता श्री उमेश ठाकुर जी उपस्थित थे ।
योग दिवस 21 जून से प्रारंभ विभिन्न कार्यक्रमों की कार्यकरताओ को जानकारी दी एवम बूथ स्तर में पोधा रोपण करने एवम अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा टीकाकरण के महाभियान में लोगो को जागरूक करने टीकाकरण हेतु लोगो प्रेरित करने को कहा ।
*रामकुमार यादव ने ली भाजपा की सदस्यता*
बैठक के उपरांत रामकुमार यादव जी को तिलक एवम भाजपा का गमछा पहना कर वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश ठाकुर, अमरजीत सिंह चौहान ने भाजपा में शामिल किया
*ये रहे उपस्थित*
प्रभारी मंडल अध्यक्ष इंद्रेश साकत, अमरजीत सिंह चौहान,मंडल उपाध्यक्ष मोहन साहू, कमल पट्टा(जनपद सदस्य), जिला संयोजक विमुक्त घुम्मकड़, अर्ध घुमक्कड़ प्रकोष्ठ लखन बंजारा, भयंकर बोस, लक्ष्मी कांत पाठक,राजेंद्र राय, मंगल चक्रवर्ती, दुर्गा चक्रवर्ती, रमलू पट्टा (सरपंच), रामेश्वर टांडिया, नितिन जायसवाल,सुरेंद्र धुर्वे, लक्ष्मी प्रसाद, रतन पड़वार समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
✍️✍️✍️अमन कुमार पटैल NAC न्यूज़ मंडला ,मध्यप्रदेश।