बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी रोसड़ा नगर अध्यक्ष मोहन पटवा के अध्यक्षता में सुंदर सिंह भंडारी क्षत्रपतिनगर भरतदास मंदिर परिसर एवं स्व.सुषमा स्वराज लक्ष्मीपुर शक्ति केंद्र बजरंग सहनी के आवासीय परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुण्यतिथि समर्पण दिवस कार्यक्रम आयोजित की गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार झा कहा कि पंडित जी को राजनीत के अजातशत्रु की संज्ञा देते हुए समाज के अंतिम एवं गरीबों के उत्थान का मषिहा बताते हुए कहा की वर्तमान नरेंद्र मोदी जी की सरकार के द्वारा आवास योजना सौचालय योजना बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ योजना सहित दर्जनों योजना गरीबों के उत्थान के जमीन पर उतारा जा चुका है वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर प्रसाद जी ने कहा पंडित जी ने देश में सामवाद पुंजीवाद एवं सामाजवाद को नकारते हुए समाज एवं देश के उत्थान के लिए एकात्ममानववाद सिद्धांत प्रतिपादित किया जो आज भारत ही नहीं पुरा विश्व लोहा मान रहा है इनका आर्थिक चिंतन विश्व में सर्वश्रेष्ठ है कार्यक्रम में राजेश साह, कृष्ण कुमार झा,मोनु सिंह, उपेन्द्र पोद्दार,अरविंद कुमार, मनोज झा, पशुपति साह, बजरंग सहनी,खुशवंत सिंह, रोहित महतो,विक्की कुमार,रंजन सिंह, दिलीप सहनी, अवधेश कुमार,अमन कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।