बीते दिन रविवार को खेल जगत के अंतर्गत भारत और पाकिस्तान का T-20 क्रिकेट मैच हुवा जिसमे भारत के तरफ से खेल रही प्रतिनिधि टीम की पराजय हुई । क्रिकेट खेल में हुई भारत की हार और पाकिस्तान के जीत पर जश्न मनाने वाले , नाचने गाने एवं भारत के खिलाफ नारे बाजी करने वाले कश्मीर के मेडिकल कॉलेज के छात्रों जिनमे लडकिया भी सामिल रही उन पर UAPA के तहत हुई सख्त कार्यवाही।
भारत मे रह कर पाकिस्तान के प्रति प्रेम जाहिर करना उसकी महिमा मंडन करना ,पाकिस्तान का झंडा फहराना जघन्य अपराध एवं देश द्रोह है ।
UAPA क्या है ,आइये जानते है किन परिस्थितियों में UAPA के तहत कार्यवाही होती है- UAPA के तहत जमानत मिलना भी मुश्किल है,ये आतंकविरोधी कानून है, इस कानून का मुख्य मकसद आतंकी गतिविधियों को रोकना है, इस कानून के तहत पुलिस ऐसे आतंकियों, अपराधियों या अन्य लोगों को चिह्नित करती है, जो आतंकी गतिविधियों में शामिल होते हैं, इसके लिए लोगों को तैयार करते हैं या फिर ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं।