*भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों के छुड़ाए छक्के*
कानपुर घाटमपुर इन दिनों गर्मी अपने सवाब पर है. उमस भरी गर्मी में जनता हलकान हैं. वही बिजली की लुकाछिपी ने भी जनता को परेशान करके रखा हुआ है. बेहाल लोग पेड़ों की छाया कमरे के बाहर शुद्ध हवा ढूंढते घूम रहे हैं. वही कभी गर्मी को तो कभी बिजली विभाग को कोसते नजर आ रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से पड़ रही भीषण गर्मी ने आम लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं .जिसके बाद बीती रात बिजली की लुकाछिपी ने भी जनता को जमकर परेशान किया. बुधवार को सुबह से ही चल रही गर्म हवा की वजह से रोड में सन्नाटा पसर गया. चिलचिलाती गर्मी में बिजली कटौती ने जले पर नमक छिड़कने का काम किया है. भयंकर गर्मी में विद्युत विभाग द्वारा बिजली की कटौती भी खूब की जा रही है. जहां बिजली की आंख मिचौली में उन्हें जमकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं विद्युत विभाग अधिकारी समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे .लगातार बिजली कटौती होने से काफी दिक्कतें सामने आ रही है. जहां लोगों की नींद रात में पूरी नहीं हो पा रही वहीं दिनों में चल रही गर्म हवा एवं पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट