उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बिरियानी बेंचने वाले एक गरीब दुकानदार को दबंगो ने जमकर पीटा। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने दबंगो के रसूख के चलते उल्टा पीड़ित दुकानदार पर ही निरोधात्मक कार्यवाई कर दिया। मामला मंझनपुर जिला मुख्यालय का है, जहाँ पीड़ित तस्लीम अहमद बिरियानी की दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। आरोप है कि उधारी पैसा मांगने पर दबंगो ने सरे बाजार उसे घसीट कर बेरहमी से पीटा। घटना के बाद जब पीड़ित दुकानदार मामले की शिकायत लेकर मंझनपुर थाने पहुंचा तो पुलिस ने दबंगो के रसूख के चलते उल्टा पीड़ित दुकानदार के खिलाफ ही निरोधात्मक कार्यवाई कर उसका चालान कर दिया। जमानत से छूटने के बाद से पीड़ित दुकानदार व उसका परिवार बेहद डर और दहशत में है। वहीं बेलगाम पुलिस की कार्यप्रणाली पर जिम्मेदार अफसरों ने चुप्पी साध रखी है।