मंझौल में सड़क हादसा एक बच्चे की मौत 5 अन्य गम्भीर रूप से घायल

0
503

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः

मंझौल :

सोमवार की शाम लगभग 4 बजे बेगूसराय के मंझौल में बड़ा हादसा हुआ है। जहां मंझौल बाजार में और अनुमंडल मुख्यालय के समीप अलग अलग हादसा हुआ है, जिसमे अनियंत्रित टाटा 709 ने सिवरी के तरफ से मंझौल बाजार जा रही ई रिक्सा को सीधा सीधी टक्कर मार दिया। जिसमें ई रिक्सा पर सवार आधा दर्जन सवार व्यक्तियों में एक बच्चे की हुई मौत और माँ बेगूसराय रेफर , बच्चे के पिता और भाई का प्राथिमक इलाज मंझौल में करके बेगूसराय रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंझौल पंचायत चार के निवासी एक ही परिवार के लगभग एक साल की बच्ची किजन की मौत हो गयी है। और उसकी माँ गम्भीर रूप से घायल है, पिता और पुत्र को भी दुर्घटना में जख्मी हुए हैं। जिसकी पहचान सिवरी निवासी लालकृष्ण पोद्दार की पत्नी बेटी और बेटा के रूप में हुई है। ई रिक्सा चालक मो शहजाद को भी गम्भीर चोटें आई है जिसमें उसके छाती की हड्डी टूट गयी है। सभी घायलों का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है। उसके बाद गुस्साये ग्रामीणों ने आरसीएस कॉलेज मंझौल के पास एस एच 55 पर जाम लगा दिया है। पुलिस जाम खुलवाने के प्रयास में लगी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here