मंत्री महेश्वर हजारी शामिल हुए विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष/सचिव प्रशिक्षण कार्यशाला , बिरौली में।

0
453

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः

जदयू अपने सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रबंधन व रणनिति प्रशिक्षण दे रही है, इसमें कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर संगठन को मजबूत करने का मूलमंत्र बताया गया ताकि 2020 चुनाव में श्री नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने को दृढ संकल्पित रहें।
मंत्री ने कार्यकर्ताओं को बताया कि अपने मा. मुख्यमंत्री के द्वारा किये गये विकास के कार्यों को ही,जैसे -सात निश्चय कार्यक्रम, गांव गांव में बिजली, हर घर नल का जल, गांव गांव में शौचालय निर्माण, महिला सशक्तिकरण, यूवा कौशल विकास, स्टूडेंट क्रेदिट कार्ड, लोक शिकायत निवारण जैसे उपलब्धियों को अपने अपने मतदाताओं तक पहुंचाएं तो विजय कोई रोक नही सकता, विकास के राह पर चलते रहना है, बिहार को एक विकसित राज्य बनाना है।
2020 चुनाव में एनडीए एकजुट है। मा. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा, हम सभी को आपने पार्टी के को भारी बहुमत से जिताना है।
सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को फाइल, पॉकेट डायरी, पेन, चाभी रिंग के साथ बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं का हैंडबुक देकर सम्मानित भी किया गयाा। पूसा के जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्री रणधीर जी ने सभा की अध्यक्षता की, साथ मे कल्याणपुर प्रखंड के अध्यक्ष श्री केशरी, जदयू नेता व विधान सभा प्रभारी श्री मदन राय, पूर्व MLC श्री रुदल राय, जदयू नेता दूर्गेश , अनील, तकी अख्तर, गोपाल पटेल, चितरंजन राय, राम चन्द्र फौजी, राजकुमार, मुकेश, भोला, संतोष व हजारों की संख्या मे अन्य गणमान्य मौजुद थे, सभा के बाद सभी कार्यकर्ता के लिए खाना का व्यवस्था भी किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here