*मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट, पुजारी ने की पुलिस से शिकायत*
- कानपुर घाटमपुर सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर बीरबल में राजराजेश्वर सरकार के मंदिर में रह रहे पुजारी के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. पुजारी ने थाना सजेती में शिकायती पत्र देते हुए उक्त दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है.
जानकारी के अनुसार शिवबरन पुत्र ईश्वरी सिंह गांव अकबरपुर बीरबल मे स्थित राजराजेश्वर सरकार के मंदिर में विगत 2 वर्षों से निवास कर पूजा पाठ करता है. पुजारी के द्वारा बताया गया 10 एवं 11 सितंबर की रात में मंदिर प्रांगण में जब वह सो रहा था. तकरीबन सुबह के 3 बजे गांव अकबरपुर बीरबल का ही खन्ना पुत्र नवारी साथ में तीन अज्ञात व्यक्तियों ने लाठी कुल्हाड़ी व डंडों से लैस होकर आए और सोते में ही दबोच लिया तथा बुरी तरह मारा-पीटा .जिससे पुजारी का सर फट गया और खून बहने लगा साथ ही पुजारी को काफी अंदरूनी चोटें भी आई हैं. वही पुजारी ने आगे बताया कि उपरोक्त लोग मंदिर से जाते वक्त पीतल के 10 किलो का घंटा, बेशकीमती मोबाइल व नगर 65 सौ रुपए भी चोरी कर ले गए. जिससे मंदिर का काफी नुकसान हुआ है. वहीं घायल पुजारी ने नजदीकी सजेती थाने में शिकायती पत्र देते हुए उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।.
![]()
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट