*मतगणना एजेंट की नेगेटिव रिपोर्ट पर रिश्वत का खेल
*
कानपुर घाटमपुर जहाँ कोविड़ जोर पकड़े हुए हैं. वही भ्रष्ट स्वास्थ्य कर्मी मौत के सौदागर बने हुए हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सरकारी आदेश के तहत पंचायत एजेंटों की करोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही मतगणना स्थल पर प्रवेश के आदेश को कुछ स्वास्थ्य कर्मी भ्रष्टाचार का पतीला लगाए हुए हैं. जो कोविड़ पॉजिटिव रिपोर्ट को नेगेटिव रिपोर्ट बनाने के एवज में रिश्वत लेने से भी नहीं चूक रहे हैं. एक ऐसा ही मामला घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सामने आया है. जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्राइवेट कर्मचारी द्वारा रिपोर्ट नेगेटिव लाने के लिए पंचायत एजेंट बनने वाले व्यक्ति से रिश्वत की मांग की गई. जब इस मामले पर अस्पताल अधीक्षक से बात की गई .तो उन्होंने मामले पर अनभिज्ञता जाहिर की. ऐसे मामले में स्वास्थ्य विभाग क्या कार्रवाई करता है यह देखने वाली बात होगी. वही पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नेगेटिव रिपोर्ट के लिए ₹400 से ₹1000 तक की मांग की जाती है. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट