मध्प्रदेश की खबरे NAC News channel के स्टेट ब्यूरो चीफ अनिल कुमार बोराणा द्वारा

मध्प्रदेश की खबरे NAC News channel के स्टेट ब्यूरो चीफ अनिल कुमार बोराणा द्वारा

0
500

रतलाम:-

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक गौरव जी तिवारी द्वारा 31 मार्च 2020 के बारे में नोटिफिकेशन जारी किया* । रतलाम
कल दिनांक 31 मार्च दिन मंगलवार को संपूर्ण रूप से लॉक डाउन रहेगा केवल मेडिकल की चिन्हित दुकाने एवं सांची की दुग्ध की होम डिलीवरी व घर-घर दूध बांटने वाले अनुमत रहेंगे गैस एजेंसी द्वारा घर प्रदाय चालू रहेगा परंतु ग्राहक स्वयं आउटलेट पर नही जा सकेंगे । पेट्रोल पंप चालू रहेंगे
इमरजेंसी मेडिकल सर्विस चालू रहेंगी ।इसके अतिरिक्त सभी प्रकार के दुकाने व प्रतिष्ठान बंद रहेंगे ।
आवश्यक सेवा में लगे लोगों के अलावा कोई भी घर से बाहर नहीं निकल सकेगा अन्यथा कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

भोपाल:-

भोपाल। गर्ल्स होस्टल पहुँचे मुख्यमंत्री। कहा- घर फोन करके बता देना मेरी चिंता ना करें, यहाँ मामा है। बेटियो ने कहा कि आपके आने से अब हमे कोई चिंता नहीं।

अविनाश लवानिया भोपाल कलेक्टर बने ।

उज्जैन:-

*महाकाल अन्न क्षेत्र द्वारा जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन भोजन के पैकेट से निर्माण कर प्रदाय किए जा रहे हैं ।अन्न क्षेत्र में लगभग 4000 पैकेट्स प्रतिदिन तैयार हो रहे हैं।*

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री माननीय श्री थावरचंद जी गेहलोत भाई साहब ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए एवं अपनी स्वयं की सैलेरी से एक लाख रुपए देने की घोषणा की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here