बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः
चकिया ओपी के विष्णुपुर चांद गांव में शनिवार की देर रात बदमाशों ने मल्हीपुर उत्तर के उपमुखिया नवल किशोर सिंह के पुत्र 32 वर्षीय अमित रंजन उर्फ ऋषि कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी अमित रंजन को इलाज के लिए बेगूसराय के प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया है। इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि जख्मी की हालत गंभीर लेकिन खतरे से बाहर है। जख्मी युवक के बयान पर मल्हीपुर के रामनरेश सिंह के नाती दिवान कुमार उर्फ दिवानिया समेत चार के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने मल्हीपुर चौक पर एनएच-31 को जाम कर दिया। गुस्साए लोग बदमाशों की गिरफ्तारी तथा शराब के धंधे में लिप्त लोगों पर शिकंजा कसने की मांग कर रहे थे।