महागठबंधन के तीन घटक दलों की बैठक: शरद यादव को बिहार में महागठबंधन का चेहरा बनाने की मांग उठी

0
371


पटना बिहार के विधानसभा के इसी साल होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सरगर्मी बढ़ गई है । शुक्रवार को चुनावी तैयारियों को लेकर राजधानी में महागठबंधन के तीन घटक दलों की बैठक हुई . खास बात यह कि बैठक में कांग्रेस और राजद को आमंत्रित नहीं किया गया था । महागठबंधन के नेताओं ने राजद नेता तेजस्वी यादव को अपना नेता मानने से इनकार कर दिया है और शरद यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने की मांग की है ।बैठक में हम के नेता जीतन राम मांझी, आरएलएसपी के नेता उपेंद्र कुशवाहा और वीआईपी के नेता मुकेश साहनी ने पटना में लोकतांत्रिक जनता दल प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव को सीएम पद का उम्मीदवार बनाने की मांग की।
सूत्रों के मुताबिक, उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश साहनी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के महागठबंधन के नेता होने पर सवाल खड़े कर दिए हैं।महागठबंधन के कई नेता इस बात को लेकर नाराज हैं कि आरजेडी ने एकतरफा फैसला करते हुए तेजस्वी को महागठबंधन का नेता और मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर रखा है। उनका कहना है कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने को लेकर महागठबंधन के किसी भी दल से कोई विचार-विमर्श नहीं किया गया। जीतन राम मांझी ने कहा कि बैठक में जो भी निर्णय हुआ है उसकी जानकारी शनिवार को शरद यादव एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देंगे. जीतन राम मांझी ने कहा कि हमारी बैठक आगे भी जारी रहेगी।

अभिजीत कुमार
गया जिला संवाददाता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here