महादलित बस्ती में उम्मीदों के सहारे कट रही है जिंदगी

0
565

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

मंझौल : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा घोषित पहले चरण में तीन हफ्ते का देशव्यापी लोकडॉवन अंतिम कगार पर आ  चुका  है। वर्तमान  हालात में लोकडॉवन का दूसरा चरण भी शुरू होना तय माना जा रहा है। ऐसे में  मंझौल का सुदूरवर्ती क्षेत्र जहां लगभग ढाई सौ घरों में  तेरह सौ की आबादी रहती है, ये आबादी उस वर्ग की है जो रोज कमाते थे तो खाते थे, लेकिन लोकडॉवन के 20 दिन बीत जाने के बाद अब इनलोगों का हाल बेहाल हो गया है।

उक्त क्षेत्र जिले के मंझौल अनुमंडल मुख्यालय से सात किलोमीटर की दूरी पर जयमंगला गढ़ स्थित मुसहरी टोला के नाम से जाना जाता है। जो कि मंझौल पंचायत तीन में आता है। यहीं  के निवासी ने बातचीत में बताया कि अब  तो  रोज  उम्मीद  के सहारे जिंदगी कट रही है, सुबह होते  ही नई उम्मीद होती है आज कोई  इधर भी जरूरत की सामान बाँटने बाला आयेगा लेकिन शाम होते होते रोज उम्मीद टूटने लगती है और फिर कल के इंतजार में रात गुजरने लगती है।

लोगों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि किसी तरह गुजर बसर चल रहा है, जिसको कचिया चलाने आता है वो लोग तो कटनी में चले जाते हैं लेकिन ज्यादातर लोग जो दिहाड़ी का काम करने बाले हैं और लोग रोज जयमंगला गढ़ में दुकान लगाने का काम करते थे। ये तो बीते महीने से ही ठप है। वैसे लोग अब बैठे ही रहते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here