*महिलाओं ने उगते सूर्य को दिया अर्ध्य, पूरा हुआ छठी माई का व्रत*
*कुष्मांडा देवी मंदिर में उमड़ी सैकड़ों भक्तों की भीड़*
गुरुवार को डूबते हुए सूर्य को अर्थ देने के साथ ही महिलाओं का 36 घंटे का व्रत पूरा हो गया जहां कुष्मांडा देवी मंदिर में बने अस्थाई घाट पर सैकड़ों महिलाओं ने एकत्र होकर उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया और 36 घंटे का निर्जला व्रत का समापन करते हुए एक दूसरे को छठ की शुभकामनाएं दी. इस दौरान घाटमपुर की कुशमांडा देवी मंदिर में पहली बार भारी भीड़ छठ पूजा में उमड़ी हुई देखी गई. बताते चलें छठ पूजा का चार दिवसीय त्यौहार 11 तारीख को पूजा के चौथे दिन उषा अर्ध्य के साथ ही समाप्त हो गया. याद रहे इस त्यौहार में व्रती महिलाएं 36 घंटे निर्जल व्रत रखती हैं. जिसमें कार्तिक शुक्ल के छठी के दिन उगते हुए सूर्य एवं उनकी पत्नी उषा को अर्ध्य देने के साथ ही व्रत का समापन होता है .कुष्मांडा देवी मंदिर के तालाब में एकत्र व्रती महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा का प्रसाद खाने के बाद यह व्रत समाप्त किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भक्त घाटों में पूजा करते नजर आए।. कानपुर
से जिला संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट