●महिला की चेन तोड़ने का प्रयास कर भागने में सफल बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा
●
बीते दिन अपनी पति के साथ मायके जा रही महिला से रतनपुर के पास चेन तोड़कर भागने के प्रयास में पकड़े गए अभियुक्त के साथ पूछताछ करते हुए पुलिस ने मौके से फरार दो बदमाशों को 24 घंटे के अंदर ही पकड़ लिया. ज्ञात रहे थाना घाटमपुर के गांव सरखेलपुर निवासी विनीत कुशवाहा अपनी पत्नी निशा देवी को लेकर अपनी ससुराल शाखाहारी रामलीला देखने के लिए बाइक से जा रहा था. बरौली मोड़ के पास बाइक सवार तीन लुटेरों ने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगा संतुलन बिगड़ने पर पत्नी गोद में लिए बच्चे के साथ बाइक से गिर गई. तो लुटेरों ने तमंचा लगाते हुए उसकी चेन लूटने का प्रयास किया. चिल्लाने पर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण एकत्र होने लगे जिससे घबराए दो लुटेरे अपने एक साथी को छोड़कर फरार हो गए. गिरफ्तार बदमाश ने पुलिस की पूछताछ पर फरार दोनों साथियों के नाम पुलिस को बताए थे. जिनकी तलाश में कोतवाल धनेश कुमार द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाशों में एक घाटमपुर कस्बे का जवाहर नगर पश्चिमी निवासी गोविंद चौरसिया पुत्र दिनेश चौरसिया एवं दूसरा उसका साथी भदरस गांव निवासी सोनू बाजपेई उर्फ ठोकिया पुत्र रामू बाजपेई को गिरफ्तार किया गया एवं विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट