●महिला के साथ अश्लीलता, अभद्रता एवं मारपीट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने सजेती थाने में शिकायती पत्र देते हुए गांव के कुछ युवकों पर अश्लील छेड़खानी, मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार सजेती थाना के सुखापुर गांव निवासी महिला ने सजेती थाना मे शिकायती पत्र देते हुए बताया जब सुबह कूड़ा डालने गई थी. तभी गांव के ही लखन लाल नागर पुत्र श्री सुरती लाल एवं राजबहादुर, राजकुमार, योगेंद्र,जुजु एवं बौना नागर पुत्र लखन लाल ने बुरी नियत से उसे दबोच लिया और उसे घसीट कर घर की तरफ ले जाने लगे. साथ ही गंदी गंदी गालियां भी दे रहे थे. शोर मचाने पर महिला के परिजन मौके पर पहुंचे तब तक उक्त युवक मौके से भाग निकले. महिला द्वारा सूचना 112 पर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को तलाशा पर सभी व्यक्ति भागने में सफल रहे .बाद में महिला ने सजेती थाने में शिकायत पत्र देते हुए न्याय की मांग की है।. कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट