महिला ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए पति के मृत्यु के बाद ससुरालियों पर मारपीट का आरोप लगाया
है एवं पुलिस से न्याय की मांग की है. जानकारी के अनुसार घाटमपुर के कुष्मांडा नगर निवासी पुष्पा पत्नी स्वर्गीय देवेंद्र ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके ससुर स्वर्गीय राम गुलाम के दो मकान कुष्मांडा नगर कस्बा घाटमपुर में हैं. जिसमें से छोटा वाला मकान ससुर ने मृत्यु से पूर्व उसे व उसके पति को रहने के लिए दे गये थे .जिसमें वह परिवार समेत रहती वी.ससुर की मृत्यु के बाद सास विंदवती व देवर शैलेन्द्र व चिंटू पुत्र स्वर्गीय राम गुलाम जबरन उससे मकान को खाली कराने को लेकर आयदिन कलह करते थे एवं झगड़ा फसाद करते रहते थे. इसी झगड़े से उबकर उसके पति ने बीते दिन नगर के मुख्य चौराहे पर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी. जिसकी इलाज के दौरान 30 मई को उर्सला अस्पताल कानपुर में मृत्यु हो गई .31 तारीख को पति का अंतिम संस्कार कर वह अपने घर आ गई .जहां मंगलवार दोपहर लगभग 1:00 बजे उसके देवर शैलेन्द्र व चिंटू घर आए और उसके साथ गाली गलौज करते हुए घर खाली करने को कहा. महिला द्वारा विरोध करने पर उक्त व्यक्तियों ने उसे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है .महिला द्वारा बताया गया कि पति की मृत्यु के बाद वह बेसहारा है एवं उसके तीन छोटे बच्चे हैं. वही उसकी सास व देवर उसे घर से जबरन भगाना चाहते हैं .जिससे वह बेहद डरी हुई महसूस कर रही है. महिला ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए पुलिस से सांस एवं देवर के के ऊपर सख्त कार्यवाही करते हुए न्याय की मांग की है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट