मापतौल अधिनियम संबंधित जागरूकता कार्यक्रम

0
340

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया सयुक्त कृषि कार्यालय सभागार में जिला मापतौल विभाग के निरीक्षक प्रभात कुमार के नेर्तृत्व में कृषि मापतौल विभाग द्वारा माप एवं तौल अधिनियम से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में सेवा निवृत्त वैज्ञानिक ब्रम्हदेव प्रसाद, सहायक नियंत्रक मापतौल अंजनी कुमार, ने कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के पूर्व में मंच पर विराजमान सभी गणमान्य लोगों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। सेवा निवृत्त वैज्ञानिक ब्रह्मदेव प्रसाद ने पैकेजिंग सहित मापतौल के अधिनियम सम्बंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी पर प्रकाश डाला। वही सहायक नियंत्रक अंजनी कुमार व निरीक्षक प्रभात कुमार ने भी अधिनियम संबंधित कई जानकारियों से जागरूकता हेतु आये लोगो व संस्था के प्रतिनिधियों को जागरूक किया।
उक्त मौके पर मापतौल विभाग के बड़ा बाबू, आतिश कुमार, नौतन ब्लाक तकनीक प्रबंधक सुनील कुमार, नौतन बीएचओ देवेंद्र कुमार सहित कई उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here