लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हैं और सात चरणों में चुनाव होने की घोषणा भी हो चुकी है. साउथ के सुपरस्टार और जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने BSP प्रमुख मायावती को लेकर यह बात कही है.
बीएसपी और जन सेना का गठबंधन
पवन कल्याण हैं पार्टी प्रमुख
मायावती के बारे में कही ये बात
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हैं और सात चरणों में चुनाव होने की घोषणा भी हो चुकी है. लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे. लेकिन सभी राजनैतिक दलों में एक दूसरे के साथ गठजोड़ की होड़ लगी हुई है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर साउथ के सुपरस्टार और जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है और उन्होंने बीएसपी प्रमुख मायावती के बारे में कहा है कि वे बहनजी को देश का प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहेंगे. इस तरह आंध्र प्रदेश में मायावती ने पवन कल्याण की पार्टी के साथ गठबंधन को अंजाम दिया है.