*मार्ग दुरुस्त एवं अतिक्रमण मुक्त करने के लिए बेहटा बुजुर्ग गांव प्रधान ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र*
भीतरगांव ब्लॉक के अंतर्गत बेहटा बुजुर्ग गांव के प्रधान ने 1 जुलाई को निकलने वाली जगन्नाथ यात्रा के लिए यात्रा मार्ग को अतिक्रमण मुक्त तथा दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है पत्र के जरिए गांव प्रधान शीलू कुशवाहा ने बताया कि बेहटा बुजुर्ग गांव में भगवान जगन्नाथ का पुरातत्व मंदिर स्थापित है जिसे मानसूनी मंदिर भी कहा जाता है जिसमें हर साल आषाढ़ माह की द्रितिया को जगन्नाथ जी की शोभायात्रा निकलती है पत्र के जरिए बताया गया कि 1 जुलाई को निकलने वाली शोभायात्रा मार्ग पर अतिक्रमण व गंदगी की भरमार है मार्ग की चौड़ाई लगभग 20 से 22 फीट है जो अतिक्रमण के चलते अब 8 सीट बची हुई है प्रधान ने पत्र के जरिए मंदिर परिषद एवं जिन मार्गों से यात्रा निकलती है उन मार्गों को अतिक्रमण मुक्त तथा साफ-सफाई करवाने तथा अन्य अवेध कब्जे व निर्माण हटवाने का निवेदन किया है ।. कानपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()