*मिशन शक्ति के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस में मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया महिला रिपोर्टिंग चौकी (आउटपोस्ट) का उद्घाटन
*
कानपुर घाटमपुर क्षेत्र के सजेती थाना परिसर में खुली महिला रिपोर्टिंग चौकी(आउटपोस्ट) का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया .इस अवसर पर सजेती महिला रिपोर्टिंग चौकी के उद्घाटन के अवसर पर एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव के अलावा अन्य अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन मौके पर उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने महिलाओं से वार्ता भी की. मौके पर मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने महिलाओं को स्वावलंबी, निडर, निष्पक्ष बने रहने को भी कहा।
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट