बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
मुंगेर.:-बिहार में शराब माफियाओं के साथ पुलिस की सांठगांठ के किस्से लगातार सामने आते रहे हैं। इस कड़ी में जहां डीजीपी (DGP) ने ऐसे पुलिसकर्मियों को बर्खास्त (Dismiss) तक करने के निर्देश दिए हैं तो वहीं इस कड़े आदेश के बाद भी पुलिसवालों की संलिप्तता शराब माफियाओं के साथ लगातार जारी है।ताजा मामला मुंगेर (Munger) से जुड़ा है जहां जिले के धरहरा थाना का एक दारोगा 5 लीटर देशी शराब और शराब सप्लायर के मोबाइल के के साथ पकड़ा गया।एसआई पर शराब माफिया को छोड़ने का आरोप था जो कि जांच के दौरान सत्य पाया गया।इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी ने तत्काल एसआई को निलंबित करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया।
एसपी लिपि सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की एसआई राम शरण यादव की शराब माफियाओं के साथ सांठ-गांठ है और वो शराब के साथ पकड़े गए माफिया को छोड़ देता है. इस शिकायत के बाद मामले की जांच की गई जिसमें पता चला की दो दिन पूर्व 5 लीटर देशी शराब के साथ पकड़े गए युवक को एसआई ने छोड़ दिया गया और रिश्वत के पूरे पैसे नहीं मिलने पर जब्त शराब और उसका मोबाइल गिरवी रख लिया।