मुख्यमंत्री के गृह जनपद में खुलेआम बिक रही है कच्ची शराब *

0
407

*मुख्यमंत्री के गृह जनपद में खुलेआम बिक रही है कच्ची शराब *

गोरखपुर कैंपियरगंज जहां देश में कोरोना वायरस के चलते लाक डाउन चल रहा है सभी कारोबार लगभग चौपट पड़े हुए हैं यदि कुछ चल रहा है तो जीवन बचाने की जंग वहीं मुख्यमंत्री के गृह जनपद कैम्पियरगंज के कुंजलगढ़ गांव में जोरों से कच्ची शराब की बिक्री खुलेआम चल रहा है लेकिन ऐसे में भी शराब के चाहने वाले और शराब के काले कारोबार को करने वाले मानने को तैयार नहीं है शराब की चाह रखने वालों की कमजोरी का फायदा उठाकर कच्ची शराब का काला कारोबार करने वाले कोरोना वायरस काल में भी पूरी तरह से सक्रिय यही कारण है कि आए दिन कच्ची शराब और उसको बनाने वाले या बेचने वाले पकड़े जाते हैं यहां लेकिन यह सवाल उठता है कि आखिर कच्ची शराब वालों को इतना हौसला कहां से आता है लोग अपनी जरूरत को दूसरे के व्यापार के रूप में कैसे बदल लेते हैं इसका प्रमाण होते हैं कच्ची शराब का निर्माण करने वाले
मुख्यमंत्री के गृह जनपद में ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब कच्ची शराब का काला कारोबार करने वाले लोग पकड़े ना जा रहे हो वही अबकारी विभाग और पुलिस विभाग की सुस्ती का फायदा उठाकर कच्ची शराब का जोरों शोरों से चल रहा है वही कच्ची शराब बेचते हुए मीरा w/o कमला कैम्पियरगंज क्षेत्र की कुंजलगढ़ गांव में देखा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here