मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी कौशाम्बी ने सिराथू तहसील क्षेत्र के पशु चिकित्सालय सिराथू व कडा का औचक निरीक्षण किया ।साथ ही साथ अस्थाई स्थल सौरई खुर्द का भी निरीक्षण किया जिसमें पशु सेवा केन्द्र सैनी मे अनुपस्थिति पाये गये महिला कर्मचारी का एक दिन का वेतन रोका और स्पष्टीकरण मांगा । उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जनपद के मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी श्री वीपी पाठक जनपद में हर दिन क्षेत्र भ्रमण कर गो संरक्षण केन्द्रों का निरक्षण कर गोवंशों के स्वास्थ्य एवं उनके रहन सहन एवं चारा पानी की व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं । जिसमें आज दिनांक 31/05/2021 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीपी पाठक ने सिराथू तहसील क्षेत्र के अस्थायी सौरई खुर्द विकास खण्ड सिराथू का औचक निरीक्षण किया जहां 55 गोवंश संरक्षित मिले जो स्वस्थ रहे । निरीक्षण के दौरान वह आश्रय मे भूसा एवं चोकर का स्टाक चेक किया जो पर्याप्त मात्रा में पाया गया ।वहीं साफ सफाई की उचित व्यवस्था न होने पर उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि गोवंशों के स्थल पर सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करें । आश्रय स्थल पर एक गोवंश बीमार पाया गया जिसके लिये चिकित्सा हेतु टीम भेज दिया गया। तत्पश्चात मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी पशुचिकत्सालय कडा एवं सिराथू का औचक निरीक्षण किया जहां पशु चिकित्सा अधिकारी डा० सुशील श्रीवास्तव अवकाश पर थे शेष कर्मचारी उपस्थित पाये गये वहीं पशु सेवा केन्द्र सैनी में श्रीमती प्रतिभा अनुपस्थिति पाई गई जिनका वेतन एक दिन का रोक कर स्पष्टीकरण मांगा । वहीं उन्होंने आफिसियल रजिस्टर का भी निरीक्षण किया और कडे निर्देश दिया कहा की गोवंशों के प्रति लापरवाही बरतने पर बक्सा नहीं जायेगा । कोविड-19 के तहत सभी लोग आश्रय स्थल पर कार्य करें । नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ कौशाम्बी राजेश कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट 31/05/2021