मुग़लसराय शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में अलग-अलग वार्डों व गांवो में जरूरतमंदों तक लगातार छठवें दिन भी खाद्य सामग्री व दूध मुहैया कराने का सिलसीला जारी है , सोमवार को अलीनगर , सकलडीहा रोड , रविनगर , ओड़वार आवास , मंसूरसलाम रोड , हनुमानपुर में लगभग 50 गरीब असहाय परिवारों में 1क्विंटल आटा ,1 क्विंटल चावल , 1 क्विंटल आलू , 25किलो दाल , 10 लीटर तेल , नमक , मसाला , साबुन और बच्चों के लिए 2 क्विंटल दूध का भी वितरण निवर्तमान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता व कांग्रेसजनो के साथ किया ।
दयाराम पटेल
मंडल प्रभारी – वाराणसी
ओ॰बी॰सी॰ कांग्रेस
मुग़लसराय
संवाददाता
हिमांशु सिंह
ब्यूरो चीफ वारणसी मंडल
नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल