*मुगल रोड में बन रहे बाईपास की जद में आए कई मकान*
कस्बा घाटमपुर में जाम से निजात दिलाने के लिए जनप्रतिनिधि सभी प्रकार के उपाय कर रहे हैं. जहां कानपुर सागर हाईवे में 750 मीटर का ओवर ब्रिज का काम शुरू हो चुका है. वही जल्द ही मुगल रोड में भी ब्लॉक कार्यालय के पास से बाईपास मार्ग की तैयारियां शुरू हो चुकी है. वही निकाले जा रहे बाईपास हाईवे मे नगर के जवाहर नगर पूर्वी वार्ड में रहने वाले तमाम लोगों की रात की नींद उड़ चुकी है. बीते 2 दिन से कई पीड़ित परिवार तहसील का चक्कर लगा रहे हैं पर अधिकारियों से से पीड़ितों को उचित आश्वासन भी नहीं मिला. जहां मकान को बचाने के लिए परेशान लोग बीते दिवस तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी से शिकायत की उम्मीद पर पहुंचे थे. परंतु उपजिलाधिकारी के ना आने पर पीड़ित परिवार मंगलवार को एक बार फिर तहसील परिषद पहुंचे. जहां उन्हें अधिकारियों द्वारा कोई आश्वासन नहीं दिया गया. पीड़ितों द्वारा समस्या का निदान के लिए अधिकारियों की चौखट में गुहार लगाई जा रही है.पीड़ित मकान मालिकों में सुरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, राकेश कुमार, कमलेश कुमार के अलावा संजू देवी, सावित्री देवी, गायत्री देवी, विमला देवी समेत तमाम महिलाएं तहसील में मंगलवार को भी दिनभर बैठी रही।. कानपुर ग्रामीण घाटमपुर से विपिन कुमार की रिपोर्ट![]()