बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मूज्जफरपुर में रवि सर के निर्देश में आयोजित इंटर ब्रांच वॉलीबॉल शुबह में आयोजित मैच मैकेनिकल इंजीनियर + इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के बीच हुए ।मुकाबला में मैकेनिकल इंजीनियरिंग ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को 25/20 और 25/18 से हराया ।
शाम के टूर्नामेंट में आयोजित मैच में फार्मेसी + इलेक्ट्रोनिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग एवं इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी + लैदर टेक्नोलॉजी के बीच आयोजित मैच में फार्मेसी + इलेक्ट्रोनिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी + लेदर टेक्नोलॉजी को 25/6 और 25/12 से हराया ।