बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः
आज दिनांक 15/02/2020को इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन(बिहार ब्रांच)के बैनर तले मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के फार्मेसी विभाग के छात्रों द्वारा श्री कृष्ण मेमोरियल काॅलेज अस्पताल, मुजफ्फरपुर में कोरोना वायरस से संबंधित जन -जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों के अंदर उत्पन्न भय को समाप्त करना तथा कोरोना वायरस से बचने के प्रमुख उपाय एवं इससे प्रभावित व्यक्तियों में पाये जाने वाले लक्षण के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाना है, ताकि लोग भ्रमित न हो और कोरोना वायरस जैसे खतरनाक संक्रामक से बचा जा सके।
लोगों को इन बिंदुओं पर जागरूक किया गया-
१.) कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्तियों में मुख्य लक्षण-अचानक बुखार का आना,खाॅसी , उल्टी होना,सांस लेने में परेशानी, दस्त , निमोनिया आदि ।
२.)बचाव हेतु उपाय-
a.) प्रभावित क्षेत्र से आते यात्रियों में यदि कोरोना वायरस के लक्षण दिखें तो अविलंब डाॅक्टर अथवा फार्मासिस्ट से मिले।
b.) लक्षण वाले यात्री मास्क का उपयोग करें एवं लोगों से दूरी बनाए रखें तथा घर से बाहर भ्रमण न करें।
c.) खांसते-छींकते समय टिश्यू अथवा रूमाल का प्रयोग करें।
d.) मांस को अच्छे तरह से पका कर खाये।
e.)हाथ को साबुन से अच्छी तरह से धोएं ।
मौके पर इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन बिहार ब्रांच के अध्यक्ष -संजीव राय , सचिव-आर एल बंधोपाध्याय, फार्मेसी विभाग के प्रोफेसर-स्वाति,रुहेल ,राजपति, मनीषा एवं फार्मास्युटिकल एसोसिएशन स्टुडेंट फोरम बिहार ब्रांच के संयुक्त सचिव-छत्तीस कुमार, कोषाध्यक्ष- गौरव कुमार, एवं उपस्थित छात्रों में संजीव कुमार, सनाउल्लाह, विषय, आलमगीर, ऋतुराज, अभिषेक, शिवानी, रौशन, विवेक, अंजलि ,सुरभी आदि ।