मुजफ्फरपुर जज को मिला धमकी 10 लाख रंगदारी नहीं देने पर कोर्ट में जाकर सीने में ठोक देंगे 7 गोलियाँ।
बिहार संवाददाता कुमारी राधा की रिपोर्ट:-
मुजफ्फरपुर- अपराधियों ने जज को डाक द्वारा चिट्ठी लिखकर 10 लाख रुपया रंगदारी मांगी। पत्र के आधार पर नगर थाना में कोर्ट के नाजिर नकुल प्रसाद नवीन के बयान पर एफ आई आर दर्ज की गई है। पत्र में एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है तथा अपराधियों ने कहा कि यदि रुपए जज नहीं देंगे तो कोर्ट में घुस कर मारेंगे गोली। एडीजे मालवीय मुजफ्फरपुर विशेष निगरानी कोर्ट और विशेष एक्साइज कोर्ट के जज है बता दे अनिल और पवन दो कुख्यात अपराधी है। इसके ही नाम पर रंगदारी मांगी गई है। हाल में ही उसमें एक पर हत्याकांड की सजा हुई जबकि दूसरा पर 50 हजार का इनाम रखा गया है।