कौशांबी उत्तर प्रदेश के कोखराज छेत्र भरवारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज राय जी के द्वारा छेत्र के मुस्लिम समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों को आमंत्रित कर उन्हें दिशा निर्देश के माध्यम से बताया गया कि कोविड 19 जैसी विश्वास्तरिय महामारी से देश लाक डाउन कर्फ्यू के कारण शबेरात को मद्देनजर रखते हुए यह बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य तौर पर कानून का सहयोग करने के लिए बताया गया यह भी बताया कि त्योहार को घर में ही त्योहार किया जाय कब्रगाह मस्जिद मजारों पर रोक है मनोज राय ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में लाक डाउन पालन करे पालन न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी उपस्थित सातों मजार के खादिम फैज बाबा लाइन शाह बाबा के मो कलीम पिंटू पूर्व प्रधान रफीक मझियावां अस्लम दरवेशपुर अंसार टेलर खल्लाबाद मोहसेदाद उर्फ बादशाह रोही कामरान हाफिज रोही इमरान रोही आदि लोग मौजूद थे नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ कौशांबी राजेश कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट