मुस्लिम समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों को आमंत्रित कर उन्हें दिशा निर्देश के माध्यम से बताया

0
492

कौशांबी उत्तर प्रदेश के कोखराज छेत्र भरवारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज राय जी के द्वारा छेत्र के मुस्लिम समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों को आमंत्रित कर उन्हें दिशा निर्देश के माध्यम से बताया गया कि कोविड 19 जैसी विश्वास्तरिय महामारी से देश लाक डाउन कर्फ्यू के कारण शबेरात को मद्देनजर रखते हुए यह बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य तौर पर कानून का सहयोग करने के लिए बताया गया यह भी बताया कि त्योहार को घर में ही त्योहार किया जाय कब्रगाह मस्जिद मजारों पर रोक है मनोज राय ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में लाक डाउन पालन करे पालन न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी उपस्थित सातों मजार के खादिम फैज बाबा लाइन शाह बाबा के मो कलीम पिंटू पूर्व प्रधान रफीक मझियावां अस्लम दरवेशपुर अंसार टेलर खल्लाबाद मोहसेदाद उर्फ बादशाह रोही कामरान हाफिज रोही इमरान रोही आदि लोग मौजूद थे नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ कौशांबी राजेश कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here