मूरतगंज इलाक़े मे पाँच घरों मे चोरी दो घरों मे चोरी के प्रयास मे जगहट होने पर भागे चोर
कोखराज इलाक़े के मूरतगज क्षेत्र के मरधरा गाँव मे दिनेश व राकेश व गनेश व महेश के घर हज़ारों कि चोरी सोमवार कि रात अज्ञात चोरों ने नगदी २० हज़ार गहना कपड़े पार कर दिया इसी तरह जलालपुर बोरियों मे रामविसाल यादव के यहाँ भी १५००/रू नगद गहना सोना चाँदी के और कपड़े समेट लेगये कालका मरधरा एवं जगत नारायण नादिरगंज इन दो घरों मे सेध मारी करते समय परिजनों कि जगहट होने के कारण चोर भागने मे सफल रहे इन दिनों चोरों कि चहल कदमी से
स्थानीय पुलिस के पसीने छूट रहे है मूरतगंज मे रात्रि गस्त मे तेज़ी आने से चोरों ने रेलवे लाइन पार गाँव गिराँव मे निशाना बनाते हुए पाँच घरों मे लगभग ५० हज़ार कि चोरी को अन्जाम देने मे चोर सफल रहे जो इलाक़े मे चर्चा का बिषय बना है
रिपोर्ट नसीम राईन ब्यूरो मूरतगंज