बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
बिहारशरीफ के मॉडल मध्य विद्यालय भैंसासुर में गणित विषय के परीक्षा के दौरान दूसरे के बदले परीक्षा देने आए तीन मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार परीक्षार्थियों में आजाद कुमार अपने चचेरे भाई रोहित के बदले, सन्नी कुमार अपने भाई सानू और धनजंय अपने मौसेरे भाई शुभम के बदले परीक्षा देने आया था।
परीक्षा हॉल में जाने के पहले जब तीनों का थंब इंप्रेशन लिया गया तो तीनों का थंब मैच नही हो पाया। इसके बाद जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तब इस बात का खुलासा हुआ।