मोटरसाइकिल एवं कार में हुइ जोरदार टक्कर, मोटरसाइकिल सवार की मौत।

0
603

 

सिकन्दर राय की रिपोर्ट:-

बिहार/ समस्तीपुर

घर जा रहे मोटरसाइकिल सवार को कार सवार व्यक्ति ने मारी टक्कर।मोटरसाइकिल सवार एक की मौत दूसरी की हालत नाजुक।
शिवाजीनगर ओपी क्षेत्र के देवन पुर पेट्रोल पंप स्थित कार एवं मोटरसाइकिल में हुई टक्कर ।मोटरसाइकिल सवार एक की मौत दूसरी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बता दें कि शिवाजीनगर ओपी क्षेत्र के नंदे नगर गांव निवासी मणिकांत चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र अनमोल चौधरी एवं घनश्याम झा के 35 वर्षीय पुत्र नवनीत झा मोटरसाइकिल सवार होकर बुधवार की रात्रि 9:00 बजे देवा नूपुर स्थित अपने चिमनी से घर जा रहे थे घर जाने के क्रम में ब्रेजा गाड़ी नंबर BR07AJ4881 एवं मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हुई ।टक्कर के दौरान दोनों की हालत काफी नाजुक बनी हुई थी इलाज के दौरान अनमोल की मौत हो गई। वहीं पर नवनीत की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्रेजा गाड़ी के ड्राइवर लगभग 200 मीटर तक दोनों को घसीटते हुए ले गया ।उसके बाद भागने का प्रयास किया लेकिन कुछ ही दूरी पर रोड जाम होने के कारण चालक गाड़ी से भागने मे सफल रहा। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ब्रेजा गाड़ी से शराब की बदबू आ रही थी। दरवाजा खोलने पर शराब की खाली बोतलें एवं डिस्पोजल तथा पानी का बोतलें मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here