बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
मोतिहारी: जिले में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो चौकीदारों को रौंद दिया।जिससे दोनों चौकीदार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।इस घटना के बाद हरसिद्धि के विधायक मौके पर पहुंचे और अपनी गाडी से दोनों चौकीदारों को अस्पताल पहुंचायाउन्होंने गंभीर हालत में दोनों चौकीदारों को अरेराज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है।
इस घटना के सूचना पर अरेराज डीएसपी सहित कई थाना की पुलिस अस्पताल पहुंचे। घटना हरसिद्धि थाना के मटियरिया की बताई जा रही है।इस घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।