बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
बिहार के कई जिलों के आज मौसम ने अचानक करवट ली है। कई जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश भी हुई है। इस बीच मोतिहारी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।जिले में ठनका गिरने की वजह से एक युवक की मौत हो गयी।वहीँ दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जा रहा है की घटना उस समय हुई जब युवक दरवाजे पर खड़ा था।बताया जा रहा है की युवक चाँदमोहन गाँव का रहने वाला है।
वहीँ घायल युवक सकल पासवान और हरेन्द्र प्रसाद हरदिया गाँव के रहनेवाले हैं।इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना कुण्डवा चैनपुर के चाँदमोहन और हरदिया गाँव की है।