बिहार संवाददाता शिकंदर राय की रिपोर्ट
बेगूसराय : बखरी थाना क्षेत्र के शकरपूरा चौक स्थित एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर हजारों रुपया के समान चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है।घटना शनिवार के रात्रि का होना बताया जा रहा है।जिसमें कामास्थान निवासी सोनेलाल पोद्दार का पुत्र शशि कुमार पोद्दार ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया है। आवेदन में कहा गया है कि नित्य दिन के तरह दुकान बन्द कर घर चले गए।
अगले दिन स्थानीये लोगों के द्वारा दुकान में चोरी हो जाने की बात कही गई।घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति से अवगत होकर स्थानीय थाना को मामले की जानकारी दिया गया।उन्होनें कहा कि दुकान में लगे तीन ताला को तोड़कर उसमें रखे लेपटॉप,मेमोडी,हार्ड डिस्क,प्रिंटर,मोबाइल सहित कुछ नगदी को चोरी कर लिया।इधर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान ने मामले में प्राथमिकी कर करवाई शुरु कर दिये जाने की बात कही है।