*युवकों ने युवती के साथ की मारपीट,युवती ने की कोतवाली में शिकायत*
कानपुर घाटमपुर थाना क्षेत्र के रढ़िगांव गांव में मामूली कहासुनी में पड़ोस के कुछ युवको ने झाड़ू लगा रही युवती के साथ जमकर मारपीट कर दी. जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं घायल अवस्था में ही युवती ने कोतवाली पहुंचकर युवकों की शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार राढ़िगांव गांव निवासी सोनी देवी सुबह घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी. तभी पास में रहने वाले युवकों से कुछ कहासुनी हुई.जिससे नाराज युवकों ने सोनी के साथ मारपीट कर दी. जिससे सोनी गंभीर घायल हो गई. घायल अवस्था में कोतवाली पहुंचकर सोनी ने गांव के ही युवकों के खिलाफ मारपीट करने का शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है. वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट