युवक की मौत से मचा हड़कंप से मचा हड़कंप
*
कानपुर साढ थाना के अन्तर्गत
भीतरगांव चौकी क्षेत्र के सतरहुली गांव में संदिग्ध हालत में युवक की मौत हो गई। शौच के लिए गए युवक का शव शौचालय के अंदर मिला।
सतरहुली गांव निवासी सतेंद्र उर्फ सोनू बम्बे पर स्थित सराय गांव निवासी योगेंद्र की दुकान किराए पर लेकर होटल खोल रखी थी। युवक सुबह के करीब होटल गया हुआ था। अचानक दोपहर के करीब घर वापस लौट कर परिजनों को पेट दर्द होने की जानकारी दी। पेट दर्द की दवा खाने के बाद वह सोच के लिए शौचालय के अंदर चला गया। जिसकी कुछ ही देर बाद शौचालय के अंदर मौत हो गई। म्रतक की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले हुई थी। जिसकी अभी कोई संतान नहीं है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस कार्यवाही करते हुए शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट