बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-
समस्तीपुर जिला में एक बार फिर अपराधियों ने चलाई गोली।
युवक हुए जख्मी डॉक्टर ने किया रेफर।
समस्तीपुर: वारिसनगर थाना क्षेत्र के लवहट्टा चौक के निकट देर रात एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
परिजनों ने जख्मी को शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सक ने युवक को नाजुक हालत देखते हुए रेफर कर दिया ।
जख्मी युवक की पहचान खानपुर थाना के इलमासनगर टोला निवासी पारस महतो के 25 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार के रूप में हुई है।
सोमवार की शाम लवहट्टा चौक स्थित एक निजी विद्यालय के निकट चार पाँच युवक आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी बीच अचानक फ़ायरिंग की आवाज़ हुई। फ़ायरिंग की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोग जुटे। इससे पूर्व सभी युवक फरार हो गए। इसके बाद जख्मी को शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया।