*युवक ने फांसी लगाकर दी जान, मौके पर पहुंची पुलिस शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए*
साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव चौकी अंतर्गत सतरहुली गांव में आर्थिक कलह के चलते युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी, वही चुनाव ड्यूटी के दौरान पुलिस मौके पर ही गांव में मौजूद थी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जानकारी के अनुसार सतरहुली गाँव निवाशी छेदीलाल पासवान का सबसे छोटा पुत्र छोटू उम्र 30 वर्ष ने किन्ही कारणों के चलते शनिवार दोपहर घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी, वही जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हुई, चुनाव गस्त के चलते साढ़ थाने के दरोगा अमर सिंह पुलिस बल के साथ गांव में ही मौजूद थे, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे जांच पड़ताल में जुट गई. कानपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट