युवाओं की नई पहल, कोरोना वारियर्स के बीच PPE किट का किया वितरण।

0
322

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

युवाओं की नई पहल, कोरोना वारियर्स के बीच PPE किट का किया वितरण

_कोरोना वारियर्स का स्वस्थ व सुरक्षित रहना हमारी जिम्मेदारी – शुभम

सहरसा – वैश्विक महामारी कोरोना से पुरा देश झुझ रहा है। कोरोना के संक्रमण से रोकथाम के लिए देश भर में लॉक डाउन लागु है। लॉक डाउन की अवधि में योद्धा के रूप में अपने कार्य का निर्वहन कर रहे कोरोना वारियर्स को सफल युवा व्यवसायी घनश्याम चौधरी के छोटे पुत्र शुभम चौधरी के द्वारा PPE किट, सेनेटाइजर, गल्पस, मास्क आदि उपलब्ध कराया गया। जानकारी देते हुए शुभम ने बताया कि इस वैश्विक महामारी कोरोना में जहाँ एक तरफ सरकार आम जनता को घर में रहने की अपील कर रही है वहीं दुसरी ओर इस लॉक डाउन में मानव सेवा के लिए योद्धा के रूप में काम कर रहे पुलिस विभाग के अधिकारी व पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी को कोरोना वारियर्स को करोना वायरस की संक्रमण से रोकथाम के लिए PPE किट, सेनेटाइजर, गल्पस, मास्क आदि उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे जिले के तमाम कोरोना वारियर्स का स्वस्थ व सुरक्षित रहना हमारी जिम्मेदारी बनती है। इस दौरान हमारे द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच PPE किट, सेनेटाइजर, गल्पस, मास्क आदि वितरण किया गया है। इस पुनीत कार्य में हमें मनीष कुमार, बालकृष्ण चौधरी, राहुल कुमार, सारंग शुभम का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here