युग सृजेता श्रावस्ती कार्यक्रम 2022 के प्रयाज हेतु गायत्रि चेतना केन्द्र पड़ाव पर बुधवार को जनपद चंदौली के युवा प्रकोष्ठ का जनपदीय कार्यालय का शुभारंभ हुवा । राष्ट्रीय युवा दिवस के दिन पूरी जनपद के वरिष्ठ जनो और युवा साथियो के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी का जयंती मनाया गया आज के आयोजन में जिला युवा प्रभारी डॉ भगवान दास जायसवाल जी ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी और कहा कि आज युवाओ को जो आदर्श अपने आस पास नही दिखाई देते जिसके कारण युवा पश्चात संस्कृति से प्रभावित हो रहे है हम सभी को अपने जीवन मे स्वामी जी के आदर्श को धारण करना चाहिए जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियों को एक आदर्श मिले और उनका जीवन राष्ट्र हित मे समर्पित हो सके।